
Saraswati Puja
February 2022 Vrat And Tyohar: हिंदू पंचांग के अनुसार फरवरी का महीना उत्तरा नक्षत्र के तहत फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि यानी 28 फरवरी को समाप्त होगा. आज 2 फरवरी से माघ माह के शुक्ल पक्ष की शुरुआत हो रही हैं. 4 फरवरी को गणेश चतुर्थी है और उसके बाद 5 फरवरी को बसंत पंचमी (Basant Panchami 2022), इसी दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा (Saraswati Puja 2022) होती है. इसके अलावा फरवरी में रथ सप्तमी, भीष्म अष्टमी, आदि व्रत पड़ेंगें.